Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/19/JNXeoLlLh0IoGzkGzAPu.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संजय रॉय को सियालदह कोर्ट में आरजी कर मामले में दोषी करार दिया गया है।
#WATCH | Moradabad, UP: On Sealdah Court pronouncing accused Sanjay Roy guilty in the RG Kar case, Renu Saxena, a woman activist says, " Sanjay Roy has been declared guilty but in some cases we often see that after getting sentenced, accused appeal (in court) and try to save… pic.twitter.com/P6By8AraWr
— ANI (@ANI) January 18, 2025
जानकारी के मुताबिक इस बारे में महिला कार्यकर्ता रेणु सक्सेना ने कहा, "संजय रॉय को दोषी करार दिया गया, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी कोर्ट में अपील कर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। इसलिए हमारी मांग है कि उसे जल्द से जल्द सजा दी जाए और उसे फांसी की सजा दी जाए, ताकि दूसरे लोग इस तरह के अपराध करने की हिम्मत न करें।"