/anm-hindi/media/media_files/2025/04/20/mqwBliYz1jpf87IznOyo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद हिंसा के मद्देनजर शांति और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया था। अब तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने इस मामले पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, "ममता का पत्र बहुत ही व्यक्तिगत और ईमानदार है। यह पत्र साबित करता है कि एक सच्चा नेता कभी भी लोगों से संपर्क नहीं खोता है।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "भाजपा अब बंगाल में बहुत आक्रामक हो गई है। भाजपा के खिलाफ हिंदू और मुसलमानों को बांटने और तरह-तरह की अफवाहें फैलाने के सबूत हैं।"
VIDEO | Murshidabad violence: On West Bengal CM Mamata Banerjee's letter to people urging them to maintain peace, TMC MP Sagarika Ghose (@sagarikaghose) says, "Bengal CM Mamata Banerjee's letter to the people of Murshidabad is extremely personal, it is extremely heartfelt, it… pic.twitter.com/KDYEq0AcAo
— Press Trust of India (@PTI_News) April 20, 2025