नबन्ना की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, हिरासत में सिविक वालंटियर !

सिविक वालंटियर बिना किसी की सूचना के मुख्यमंत्री कार्यालय से सटी 14वीं मंजिल पर पहुँच गई! इस घटना ने नबान्न की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Questions raised on security arrangements at Nabanna

Questions raised on security arrangements at Nabanna

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नबान्न स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय को एक सुरक्षित जगह माना जाता है। लेकिन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक सनसनीखेज घटना घटी। एक महिला सिविक वालंटियर बिना किसी की सूचना के मुख्यमंत्री कार्यालय से सटी 14वीं मंजिल पर पहुँच गई! इस घटना ने नबान्न की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह नबान्न की 14वीं मंजिल पर एक महिला संदिग्ध अवस्था में घूमती देखी गई। पूछताछ के बाद पता चला कि वह पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक की रहने वाली है और पेशे से एक सिविक वालंटियर है। वह उत्तरी द्वार से इमारत में दाखिल हुई थी। ज्ञात हो कि सिविक वालंटियर अक्सर पानी लेने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सुरक्षा गार्डों ने भी शुरू में यही अनुमान लगाया कि महिला शायद इसी उद्देश्य से आई होगी।

लेकिन इसके बाद जो हुआ, उससे सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी खामी उजागर हुई। महिला पहले लिफ्ट से 13वीं मंज़िल पर गई, फिर सीढ़ियों से 14वीं मंज़िल पर। वहाँ उसे मुख्यमंत्री आवास के सामने घूमते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे संदिग्ध मानकर उससे पूछताछ की। पता चला कि वह मुख्यमंत्री से मिलने आई थी।

उन्होंने सिविक वालंटियर की पोशाक पहन रखी थी, लेकिन पुलिस ने उनके बात में असंगति के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रशासन इस बात की जाँच कर रहा है कि वह सुरक्षित मंजिल तक कैसे पहुँचे, किस खामी से उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर ऐसी घटनाओं ने प्रशासनिक स्तर पर भारी हलचल मचा दी है।