डीटीपीए के नये पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन

डायरेक्ट टैक्सेस प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (DTPA) की वार्षिक आम सभा दिनांक 26 सितम्बर 2025 को कोलकाता DTPA कांफ्रेंस हॉल में सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसमें सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर विभिन्न

author-image
Jagganath Mondal
New Update
DTPA

DTPA Annual General Meeting

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : डायरेक्ट टैक्सेस प्रोफेशनल्स एसोसिएशन (DTPA) की वार्षिक आम सभा दिनांक 26 सितम्बर 2025 को कोलकाता DTPA कांफ्रेंस हॉल में सफलतापूर्वक आयोजित की गई जिसमें सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर विभिन्न पेशेवर विषयों पर विचार-विमर्श किया और इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नये पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया जिसमें सीए मंजू लता शुक्ला को अध्यक्ष, सीए महेन्द्र कुमार अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीए केदार नाथ गुप्ता को उपाध्यक्ष, सीए श्याम अग्रवाल को सचिव, सीए सुजीत सुल्तानिया को संयुक्त सचिव, सीए मोहन लाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा सीए बरखा अग्रवाल को तत्कालीक भूतपूर्व अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए मंजू लता शुक्ला ने सदस्यों द्वारा जताये गये विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि एसोसिएशन ज्ञानवर्धन, पेशेवर हितों के प्रतिनिधित्व तथा क्षमता निर्माण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा और बैठक का समापन पदत्यागी पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।