New Update
/anm-hindi/media/media_files/YjdsW2FK5buAUXKJ3c8b.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: नचिकेता ने आज सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। मानो वह मां दुर्गा से कहना चाह रहे हों, 'यह दुनिया हमारे रहने लायक नहीं है..तुम्हारा क्या होगा..' नचिकेता की कविता आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना के विरोध, नारी सम्मान, आजादी और बलात्कार पर प्रकाश डालती है। नचिकेता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरा विरोध'।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)