New Update
/anm-hindi/media/media_files/7Kj15GEY5hpJzXIT3oUj.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ''लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ममता बनर्जी ने कहा, उन्हें नीति आयोग पर भरोसा नहीं है तो वह बैठक में क्यों जा रही हैं? उन्होंने पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है, विदेशी मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और राज्य को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”
Kolkata | On CM Mamata Banerjee to attend the NITI Aayog meeting, Suvendu Adhikari, West Bengal LoP says, "There is no problem in opposing it democratically. But, Mamata Banerjee had said that she does not believe the NITI Aayog, then why is she going to the meeting? She has… pic.twitter.com/R2g3rpkrns
— ANI (@ANI) July 26, 2024