New Update
/anm-hindi/media/media_files/toQ46VXrdxzl2JxzXbuW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मामले के विरोध में सड़क पर उतरे वामपंथी। सूत्रों के मुताबिक, आज शाम करीब 4 बजे वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने लालबाजार से विरोध मार्च निकाला। सूत्रों से यह भी पता चला है कि दिग्गज वामपंथी नेता सूर्यकांत मिश्रा, सुजन चक्रवर्ती, बिमान बोस आज जुलूस में शामिल हुए। इसमें दिप्सिता धर और मीनाक्षी मुखर्जी भी हैं। आज इस मार्च में सबसे आगे पार्टी की महिला कार्यकर्ता हैं और उनके पीछे पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता हैं।