/anm-hindi/media/media_files/2025/03/05/BpmBKSL7JuryhCN1p0pE.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राज्य की राजनीति में फर्जी मतदाताओं को लेकर काफी हलचल है। और इसी माहौल में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक बार फिर फर्जी मतदाताओं को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मतदाता सूची में धोखाधड़ी कोई नई बात नहीं है। बीजेपी ने महाराष्ट्र और दिल्ली में भी ऐसा किया। लेकिन वहां बीजेपी पकड़ी नहीं गई। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घोटाले को उजागर किया है। बाहर से फर्जी मतदाता लाए जा रहे हैं और उनके नाम यहां की मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "चुनाव आयोग अभी तक इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है कि फर्जी मतदाताओं से जुड़ी इतने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कैसे हो रही है।"
#WATCH | Kolkata, West Bengal | TMC leader Kunal Ghosh says, "The voter list and Aadhar card scheme has been done here. They (BJP) did in Maharashtra and Delhi, but they did not get caught. However, CM Mamata Banerjee exposed this scam (in West Bengal). They are including the… pic.twitter.com/4iV1tx8SzH
— ANI (@ANI) March 5, 2025