/anm-hindi/media/media_files/2025/11/21/earthquake-2025-11-21-10-54-12.jpg)
Earthquake
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता में आज सुबह भूकंप का तेज़ झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता वाले इस शक्तिशाली भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी थी। इस झटके से कोलकाता और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि भूकंप आज, शुक्रवार सुबह 10:10 बजे आया। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में बंगाल तट से करीब 250 किलोमीटर दूर था।
#earthquake in Kolkata. #earthquakeKolkatapic.twitter.com/jT7KFuTDPR
— HASIBUDDIN CHOWDHURY (@IAMHASIB) November 21, 2025
झटके की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि: 1. दहशत में लोग कोलकाता के कई ऊंचे ऑफिस और घरों से जल्दी से बाहर निकल आए। 2. हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में झटके महसूस किए गए। 3. कुछ जगहों पर झटके काफी देर तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर फैल गया। हालांकि, कोलकाता या आस-पास के इलाकों से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन हालात पर नज़र रखे हुए है और लोगों से शांत रहने की अपील की है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)