एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में युवा डॉक्टर की मौत के बाद से बंगाल में अभूतपूर्व आंदोलन चल रहा है, जिसका असर पूजा के दौरान भी दिखने वाला है। जूनियर डॉक्टरों ने न्याय की मांग को लेकर महालया के दिन महा जुलूस का आह्वान किया है।
जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने घोषणा की है कि कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला तक जुलूस निकाला जाएगा, उसके बाद एक महा सभा होगा। शुक्रवार को हुए सामूहिक सम्मेलन में जूनियर डॉक्टरों ने साफ कर दिया कि 42 दिनों की हड़ताल के बाद काम पर लौटने के बाद भी आंदोलन का जोश कम नहीं हुआ है। महालया के दिन यह विरोध एक नया आयाम लेने जा रहा है, जो पूरे राज्य और देश के लोगों को एकजुट करेगा। उनकी इस पहल को, दुख को प्रतिरोध में बदलने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।