/anm-hindi/media/media_files/2025/04/24/GRl8GBruAQPgfadqzigR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा की दिग्गज नेता अग्निमित्रा पाल ने अब पहलगांव हमले पर हंगामा मचा दिया है। आज उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने हमेशा आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं, साथ ही उस पर प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना, खासकर उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर को जवाब देना होगा। 1.4 अरब भारतीय अब सिर्फ बदला चाहते हैं।"
इसके बाद ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "यह ममता बनर्जी की राज्य सरकार नहीं है। मैं ममता से कहूंगा कि मुर्शिदाबाद और कश्मीरी हिंदुओं के लिए न्याय मार्च निकालें। मैं राहुल गांधी से भी न्याय मार्च निकालने का आह्वान कर रहा हूं। दरअसल, उन सभी ने पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी ताकतों से हाथ मिला लिया है।"
#WATCH | #PahalgamTerroristAttack | Kolkata, West Bengal: BJP leader Agnimitra Paul says, "Our government, our PM and our Defence Minister have categorically said that we have zero tolerance on terrorism... We are there to give a befitting reply. Some diplomatic initiatives have… pic.twitter.com/kWtkSXn18m
— ANI (@ANI) April 24, 2025