New Update
/anm-hindi/media/media_files/TZhudGYBsJuXDOvxCxrk.jpg)
Anm News Interview
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: वे अमेरिका (America) के एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान में जाने माने वैज्ञानिक हैं। उनके जैसे अन्य लोग दुनिया भर में विभिन्न प्रतिष्ठानों में अपना लोहा मनवा चुके हैं। वे सभी बंगाली माध्यम के सरकारी स्कूलों (Bengali medium government school) के गौरवशाली छात्र थे। एएनएम न्यूज़ के एडिटर इन चीफ अभिजीत नंदी मजूमदार के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बिधाननगर सरकारी हाई स्कूल के प्रिंसिपल, एसएम रेयाज़ अहमद ने बंगाल के सरकारी स्कूलों के बारे में कई दिलचस्प बाते बताई। संयोग से रेयाज़ अहमद पश्चिम बंगाल शिक्षा सेवा अधिकारियों के बैच से हैं और उनके पिता भी एक शिक्षाविद् थे।