/anm-hindi/media/media_files/2025/07/01/bjp-0107-2025-07-01-13-41-33.jpg)
Meenakshi lekhi
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भाजपा की चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता के लिए रवाना हो गई है।
#WATCH | Delhi: Kolkata alleged gangrape case | The four-member investigation committee of the BJP leaves for Kolkata
— ANI (@ANI) June 30, 2025
Former Union Minister and member of the committee, Meenakashi Lekhi, says, "There will be a factual investigation to see how a person who has been involved in… pic.twitter.com/wJxjthNmbW
सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और समिति की सदस्य मीनाक्षी लेखी ने कहा, "इस बात की तथ्यात्मक जांच की जाएगी कि आपराधिक घटना में शामिल एक व्यक्ति को विश्वविद्यालय में कैसे प्रवेश दिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं और वहां ऐसी भयावह घटनाएं बार-बार हो रही हैं। मैं ऐसी घटनाओं के पक्ष में नहीं हूं, चाहे वे कहीं भी हों।"