Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/eyxDjuL0FOWt4r5S1Fbn.jpg)
Felicitation and prize distribution programme of NGO Impact
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रविवार एनजीऔ इम्पैक्ट का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अर्जुनपुर आमरा सोबाई क्लब परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश सरकार के भूमि मंत्री श्री नारायण चंद्र चंदा उपस्थित थे। इस दौरान इम्पैक्ट शरद आनंद 2023 के विजेताओं को ट्रॉफियां सौंपी गईं। /anm-hindi/media/post_attachments/29db92ee-850.jpg)
अर्जुनपुर अमरा सबाई को सर्वश्रेष्ठ थीम का पुरस्कार दिया गया, उल्टाडांगा विधान संघ को सर्वश्रेष्ठ पंडाल का पुरस्कार दिया गया और हिंदुस्तान पार्क सर्बोजनिन को सर्वश्रेष्ठ आइडल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/2b772b11-709.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/d389c483-a78.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/6e4c1458-85c.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)