New Update
/anm-hindi/media/media_files/R0EwCd6SEB4tJRAnrPwS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में प्राइम दाल लिमिटेड और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत कोलकाता और जयपुर में 11 स्थानों पर तलाशी ली। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 41 लाख रुपये नकद बरामद किए और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। यह ऑपरेशन 29 जून को चलाया गया था।
The Enforcement Directorate has recovered cash amounting to Rs 41 lakh and seized other incriminating documents during a search operation conducted at 11 different locations across Kolkata and Jaipur under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002 on… pic.twitter.com/USFagycWRA
— ANI (@ANI) July 5, 2024