/anm-hindi/media/media_files/2025/04/24/Y0B4cTsUVLp2KC88hYrW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ममता बनर्जी ने कहा, "मैं इस हमले की पूरी तरह निंदा करती हूं। हम बाद में इसके विवरण पर गौर करेंगे। फिलहाल, हम इस घटना की निंदा करते हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इसे माफ नहीं किया जा सकता। सेना बड़ी संख्या में मौजूद थी। वैसे, मैं अभी इस बारे में बात नहीं करूंगी। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।"
ममता बनर्जी ने यह भी कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में राज्य के तीन निवासी भी शामिल हैं। राज्य के मृतकों के नाम कोलकाता के बितान अधिकारी और समीर गुहा और पुरुलिया के मनीष रंजन हैं। कैबिनेट की बैठक में हमने हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। मैंने बितान की पत्नी और भाई से बात की है। मैंने वायलिन पीड़ित के बड़े भाई से भी बात की है। हम उनके साथ हैं।"
West Bengal: CM Mamata Banerjee condemns Pahalgam terror attack, demands strong action against perpetrators
— ANI Digital (@ani_digital) April 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/3oLtsuaczk#WestBengal#PahalgamTerroristAttack#MamataBanerjee#Pahalgampic.twitter.com/CB1HaFRH7u
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)