/anm-hindi/media/media_files/2025/01/17/nuz5DRBpdmAY5U9gzfr3.jpg)
CM Mamata Banerjee said, 'We are ready to sacrifice our lives for the country but we will not tolerate this
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर तीखी टिप्पणी की है।
#WATCH | Howrah: On RSS chief Mohan Bhagwat, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...It is not right to forget the history of our independence like this...I think this is a dangerous thing to say...This should be withdrawn. May our independence live long. We should celebrate our… pic.twitter.com/bfvqQJi14C
— ANI (@ANI) January 16, 2025
उन्होंने कहा, "अपनी आज़ादी के इतिहास को इस तरह भूलना ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि यह कहना ख़तरनाक बात है। इसे वापस लिया जाना चाहिए। हमारी आज़ादी अमर रहे। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का जश्न मनाना चाहिए। बहुत से युवाओं ने अपनी जान दे दी। क्या वे देश का इतिहास ऐसे ही भूल जाएंगे? तो फिर देश की पहचान क्या होगी? ऐसा लगता है कि वे भारत का नाम भी भूल जायेंगे। क्या यह सही है?
साथ ही सीएम ममता ने कहा मैं सोचता हूं कि यह ग़लत है। भारत, हिंदुस्तान, इंडिया हमेशा चलेगा। हमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर गर्व है। मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। हम अपने देश के लिए समर्पित हैं, हम अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। ‘‘हम देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’