New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/18/hewzhbTgex9I9O6hzNrq.jpg)
Kolkata Police arrested a civil engineering student
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलकाता पुलिस ने जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर में आगजनी की घटना में कथित संलिप्तता के लिए द्वितीय वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र सौप्तिक चंद्रा को आज गिरफ्तार किया है।
Souptik Chandra, a second-year student of Civil engineering at Jadavpur University, Kolkata, has been arrested by the police in connection with allegedly setting a fire inside the JU campus: Kolkata Police.
— ANI (@ANI) March 18, 2025
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आगजनी की घटना में उसकी भूमिका बेहद संदिग्ध मानी जा रही है। घटना की पूरी जांच चल रही है और पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।