/anm-hindi/media/media_files/OesnTTSYdRvKJ3QK6gPZ.jpg)
स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : सोमवार रात जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने का फैसला किया है। इसके बाद तृणमूल सांसद सुखेंदुशेखर रॉय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किय। उन्होंने अशोक स्तंभ की तस्वीर शेयर की। पृष्ठभूमि में भारतीय ध्वज के रंग। नीचे लिखा है सत्यमेव जयते। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "मेरी दो मांगें आरजी कर अस्पताल के दो प्रमुखों की हिरासत में पूछताछ की थीं और कलकत्ता पुलिस ने जूनियर डॉक्टरों और लाखों लोगों के लोकप्रिय आंदोलन के दबाव में इसे स्वीकार कर लिया। सत्यमेव की जीत हुई। मैं हर किसी की तरह खुश हूं।"
— Sukhendu Sekhar Ray (@Sukhendusekhar) September 16, 2024
My 2 fold demands were for custodial interrogation of 2 heads of RG Kar Hospital and Kolkata Police have now been accepted under pressures from popular movement unleashed by Jr. Doctors and millions of people. Satyameva Jayate. I’m happy like everybody.
— Sukhendu Sekhar Ray (@Sukhendusekhar) September 16, 2024