/anm-hindi/media/media_files/2025/08/16/trailer-2025-08-16-14-58-21.jpg)
Trailer launch of the film 'The Bengal Files'
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ शनिवार यानि 16 अगस्त 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और रिलीज के साथ ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
#Breaking: Filmmaker Vivek Agnihotri claims his CBFC approved film, “The Bengal Files” trailer launch stopped in #Kolkata.
— Pooja Mehta (@pooja_news) August 16, 2025
Agnihotri claims hotel authorities stopped the trailer launch last minute despite attaining all permissions for the launch. #TheBengalFiles… pic.twitter.com/MPi9BzX2Wp
फिल्म का ट्रेलर बेहद इमोशनल और झकझोर देने वाला है, जिसमें बंगाल के हिंदुओं पर हुए अत्याचारों और 1946 के कोलकाता दंगों को दिखाया गया है।
‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी घोषणा के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है, फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और लगातार परेशान किया जा रहा है। शनिवार फिल्म का पश्चिम बंगाल में ट्रेलर रिलीज होना था, लेकिन कई सिनेमाघरों ने डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने से साफ मना कर दिया। फिल्म की लॉन्च में हंगामे के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कुछ इस प्रकार निकली अपनी भड़ास।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)