/anm-hindi/media/media_files/idOSiSUAob4vZyvujdOW.jpg)
CBI raid on education board
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रविवार की बड़ी खबर। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में शिक्षा बोर्ड (education board) पर छापा (Raid ) मारा। कहा जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारियों ने भर्ती भ्रष्टाचार (recruitment corruption) की जांच के लिए बोर्ड के कार्यालय का दौरा किया था। कई दस्तावेजों की जांच की गई है। सीबीआई ने बोर्ड अध्यक्ष से भी बात की है।