New Update
/anm-hindi/media/media_files/XzKSNSuSg6y9bACmWit4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरजी कर मामले में संदीप घोष समेत पांच लोगों को सीबीआई पहले ही सियालदा कोर्ट ले जा चुकी है। आरजी कर मामले में लिया जाएगा पूर्व प्राचार्य का गोपनीय बयान। सीबीआई ने संदीप घोष समेत पांच लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सियालदा कोर्ट में अर्जी दी।
बताया गया है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत ले ली है।
#UPDATE | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | CBI got Court's permission to conduct a polygraph test on former Principal Dr Sandip Ghosh and four doctors in Kolkata rape-murder case: CBI Sources
— ANI (@ANI) August 22, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)