New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/25/kolkata-fire-2025-09-25-18-22-40.jpg)
massive fire broke out in hotel
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के अनवर शाह रोड स्थित ब्लू चेरी गेस्ट हाउस में दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत होटल की दूसरी मंजिल से हुई और देखते ही देखते लपटें छत तक पहुंच गईं।
जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। गेस्ट हाउस के सभी मेहमानों और कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)