टुकड़ो में बंट जायेगा पकिस्तान ? (Video)

पाकिस्तान के सिंध में लंबे समय से सिंधी पहचान और स्वायत्तता की मांग को लेकर संघर्ष चल रहा है। अब यह मांग आजादी की ओर जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Will Pakistan be divided into pieces?

Will Pakistan be divided into pieces?

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बलूचिस्तान की ओर से पाकिस्तान से आजाद होने का एलान के बाद अब सिंध प्रांत में भी आजादी की मांग जोर पकड़ने लगी है।

सिंध को अलग देश बनाने की मांग करने वाली जय सिंध फ्रीडम मूवमेंड पिछले दिनों पाकिस्तान में एक राजमार्ग पर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस दौरान लापता और जेल में बंद सिंधी राष्ट्रवादियों की रिहाई की मांग की गई। सिंधु देश की वकालत करने वाले समूह ने सिंध और बलूचिस्तान में जबरन गायब किए गए लोगों, अवैध हिरासत और मानवाधिकारों के हनन पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने की मांग की।

पाकिस्तान के सिंध में लंबे समय से सिंधी पहचान और स्वायत्तता की मांग को लेकर संघर्ष चल रहा है। अब यह मांग आजादी की ओर जा रही है। सिंधियों का आरोप है कि पाकिस्तान की सरकार संस्थागत उत्पीड़न के माध्यम से सिंधी संस्कृति को मिटा रही है।