/anm-hindi/media/media_files/2025/04/14/L0nEm8FjYWW5w5Ut2x7X.jpg)
Apple CEO Tim Cook
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एपल के सीईओ टिम कुक का 2024 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बताते हैं कि एपल सबसे ज्यादा प्रोडक्ट चीन में ही क्यों मैन्युफैक्चर करवाता है। बता दें कि इसके पीछे की वजह सस्ते मजदूर नहीं हैं। आमतौर पर यही कहा जाता है कि चीन में मजदूर सस्ते में मिल जाते हैं इसलिए अधिकतर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को चीन में तैयार करवाती हैं। 55-सेकेंड के वीडियो में टिम कुक ने इस धारणा को गलत बताया कि एपल सिर्फ सस्ते श्रम की वजह से चीन में मैन्युफैक्चरिंग करता है। उन्होंने साफ कहा कि "चीन अब सस्ता श्रम वाला देश नहीं रहा, यह धारणा पुरानी और गलत है।" उन्होंने यह भी बताया कि एपल और दुनिया की तमाम बड़ी टेक कंपनियां चीन में मैन्युफैक्चरिंग इसलिए कर रही हैं क्योंकि वहां स्किल्ड लेबर का अद्वितीय और व्यापक नेटवर्क मौजूद है। टिम कुक ने एपल प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी एडवांस्ड टूलिंग क्षमताओं और बारीकियों से जुड़ा कामकाज समझाते हुए कहा कि चीन में इस तरह की गहराई और विशेषज्ञता मिलती है, जो किसी और देश में मिलना बेहद मुश्किल है।
Tim Cook breaks down why Apple builds in China and why the U.S. isn’t ready to replace it yet.
— Nigel D'Souza (@Nigel__DSouza) April 11, 2025
pic.twitter.com/OiEpyIEZlN
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)