शटडाउन को लेकर ट्रंप ने क्या कहा ?

शटडाउन के चलते हजारों संघीय ठेकेदार और छोटे व्यापारियों को पैसे नहीं मिल पाए।” राष्ट्रपति ने कहा कि इस शटडाउन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने की जरूरत है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
President Trump

President Trump

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका में 43 दिनों तक चला शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “डेमोक्रेट्स द्वारा लगाए गए शटडाउन ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते 20 हजार फ्लाइट्स या तो रद्द हुईं या फिर उनमें देरी हुई। 10 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया और लाखों जरूरतमंद लोग सरकार द्वारा बांटे जाने वाले खाने से वंचित रहे। शटडाउन के चलते हजारों संघीय ठेकेदार और छोटे व्यापारियों को पैसे नहीं मिल पाए।” राष्ट्रपति ने कहा कि इस शटडाउन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने की जरूरत है।