ईरान पर इजरायल का भयंकर हमला देखिये लाइव

दूसरी मिसाइल चूक गई और पास में खड़ी गाड़ियों पर गिरी। कारें खिलौने की तरह हवा में कई फुट ऊपर उड़ गई, जैसे कोई खिलौना हो। वहीं पास की एक बिल्डिंग हमले के बाद ध्वस्त होती दिख रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Israel's fierce attack on Iran

Israel's fierce attack on Iran

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इजरायल और ईरान के बीच फिलहाल भले ही सीज़फायर हो गया है। इजरायल ने ऑपरेशन “राइजिंग लायन” के दौरान इस भीषण हमले को अंजाम दिया था जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, इस वीडियो को कमज़ोर दिलवाले न देखे।

इसमें कम से कम दो मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिनमें से एक भवन को लगी। जबकि दूसरी मिसाइल चूक गई और पास में खड़ी गाड़ियों पर गिरी। कारें खिलौने की तरह हवा में कई फुट ऊपर उड़ गई, जैसे कोई खिलौना हो। वहीं पास की एक बिल्डिंग हमले के बाद ध्वस्त होती दिख रही है।