/anm-hindi/media/media_files/2025/11/17/whatsapp-image-2025-12-2025-11-17-11-37-01.jpeg)
Violence erupts again in Bangladesh ahead
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश इस समय गंभीर तनाव और संभावित हिंसा के दौर से गुजर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामले में इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल आज अपना फैसला सुनाने वाला है। यह फैसला ढाका में बड़े स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा और इसे फेसबुक पर भी प्रसारित किया जाएगा।
फैसले से पहले देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई इलाकों में हालात बिगड़ने के बाद सरकार ने हिंसा और आगजनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ढाका में पिछले दिनों हुए बम विस्फोटों के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है और कई जगहों पर प्रदर्शन उग्र रूप ले रहे हैं। राजधानी में हालात नियंत्रित करने के लिए बलों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ तैनात किया गया है। फैसले के मद्देनज़र प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
#BREAKING Dhaka Police issue shoot-on-sight orders amid escalating unrest.
— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) November 17, 2025
Security tightened across Dhaka & multiple regions overnight as arson and crude bomb attacks erupt ahead of Monday’s tribunal verdict against PM Sheikh Hasina.#Bangladesh#Protest#Dhaka#SheikhHasinapic.twitter.com/Th9PMVo7A3
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)