ट्रंप का सनसनीखेज दावा!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में अपराध की स्थिति को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि वॉशिंगटन दुनिया के सबसे खतरनाक और हत्या दर वाले शहरों में से एक बन चुका है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Donald Trump

Donald Trump

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में अपराध की स्थिति को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि वॉशिंगटन दुनिया के सबसे खतरनाक और हत्या दर वाले शहरों में से एक बन चुका है।

ट्रंप ने दावा किया कि डीसी की हालत अब बोगोटा (कोलंबिया), मैक्सिको सिटी और इस्लामाबाद जैसे कुख्यात हिंसक शहरों से भी खराब हो गई है। उन्होंने कहा, "लेकिन अब डीसी फिर से संघीय नियंत्रण में आ गया है। व्हाइट हाउस इसका प्रभारी है। सेना और हमारी महान पुलिस इसे फिर से सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर बनाएगी