पीओके में फिर बवाल, सड़कों पर उतरी जेन-जी

जानकारी के मुताबिक, नेपाल की तरह अब पीओके में भी आंदोलन की कमान जेन-ज़ी (Gen Z) ने संभाल ली है। शुरुआत में यह प्रदर्शन शिक्षा सुधार और फीस में कटौती की मांग को लेकर छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Unrest erupts again in PoK

Unrest erupts again in PoK

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल की तरह अब पीओके में भी आंदोलन की कमान जेन-ज़ी (Gen Z) ने संभाल ली है। शुरुआत में यह प्रदर्शन शिक्षा सुधार और फीस में कटौती की मांग को लेकर छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था। लेकिन जब सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना करते हुए सेना और पुलिस के ज़रिये आंदोलन दबाने की कोशिश की, तो हालात अचानक बेकाबू हो गए।