New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/31/x3GiYnjJ44x6bNpnziy6.jpg)
Karachi Shoot out
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पाकिस्तान के कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार की अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या pic.twitter.com/GXfvklFzMW
— ANM News (@AnmNews) March 31, 2025
आतंकवादी हाफिज सईद के रिश्तेदार और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड उगाने वाले अब्दु रहमान को कराची में अज्ञात शख्स ने गोली मारी। बताया जाता है कि अब्दु रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन करता था। जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड उगाने का काम करते थे वह सभी अब्दु रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे जहां से यह आगे जाता था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)