इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, ट्रंप ने क्या कहा?

वाशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड को एफबीआई के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास अंजाम दिया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Trump

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वाशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड को एफबीआई के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास अंजाम दिया गया। होमलैंड सुरक्षा सचिव ने इस बारे में जानकारी दी है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने बताया कि वॉशिंगटन में इस्राइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम को यहूदी संग्रहालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने हत्या के बारे में बताया कि जब गोलीबारी हुई उस वक्त वह पूर्व न्यायाधीश जीनिन पिरो के साथ घटनास्थल पर ही थीं।  

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की निंदा की। व्हाइट हाउस की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि वॉशिंगटन में हुई हत्याएं स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। इसे अब खत्म होना चाहिए. नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही ट्रंप ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।