ट्रंप के बेटे का देसी धमाका !

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति परिवार की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक व सीटीओ वंशी गडिराजू की शादी के संगीत में बॉलीवुड–हॉलीवुड का अनोखा संगम दिखा, जब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन रणवीर सिंह की धुनों पर स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Trump son desi blast

Trump son desi blast

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झीलों का शहर उदयपुर में इन दिनों एक शाही शादी का ऐसा जादू बिखरा है, जिसने दुनिया की नजरें अपनी ओर खींच ली हैं। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अरबपति परिवार की बेटी नेत्रा मंटेना और सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक व सीटीओ वंशी गडिराजू की शादी के संगीत में बॉलीवुड–हॉलीवुड का अनोखा संगम दिखा, जब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन रणवीर सिंह की धुनों पर स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए।