/anm-hindi/media/media_files/2024/12/29/dkZXfYlbOcwIACC71X3I.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अफगानिस्तान में साल 2021 में तालिबान राज आने पर खुश होने वाला पाकिस्तान अब खून के आंसू रो रहा है और लगातार उसके सैनिक मारे जा रहे हैं। तालिबान ने भी ऐलान कर दिया है कि वह सीमा रेखा डूरंड लाइन को नहीं मानता। तालिबानी पाकिस्तान के पेशावर प्रांत पर अपना दावा ठोक रहे हैं। टीटीपी आतंकियों को लेकर युद्ध जैसे हालात हैं। इन आतंकियों ने पिछले एक साल में ही करीब 400 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला है।
पाकिस्तानी वायुसेना के हमले का करारा जवाब देते हुए तालिबानी सेना पाकिस्तान पर कहर बन बरस रही है। तोपों और भारी मशीनगन से हमला कर पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि यह लड़ाई अभी जारी है, अफगान मीडिया की माने तो इस हमले में कम से कम 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं। तालिबानी रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने टोलो न्यूज को बताया कि डूरंड लाइन पर खोस्त और पाकटिआ प्रांतों में यह लड़ाई हुई है। तालिबान ने दावा किया कि इस हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तानी सेना की दो चौकियों पर कब्जा कर लिया है।
Afghan Islamic forces have reached Pakistani army posts. pic.twitter.com/t4eOWA5hBc
— W.A. Mubariz - وکیل احمد مبارز (@WakeelMubariz) December 28, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)