New Update
/anm-hindi/media/media_files/MfS1VViJyyfP9flVfRmd.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इटली की सरकार ने पाकिस्तान के इमाम जुल्फिकार खान को देश से बहार का रास्ता दिखा दिया है। बोलोग्ना की एक मस्जिद में इमाम के रूप में काम कर रहे जुल्फिकार पर कट्टरपंथी जिहादी विचारधाराओं और हमास जैसे आंतकी समूहों का समर्थन करने का आरोप है। 54 वर्षीय जुल्फिकार को 8 अक्टूबर को इटली से निकालने का फैसला लिया गया।/anm-hindi/media/media_files/v8LegzAHx5NEZ77YhAqe.jpg)
जुल्फिकार खान ने सार्वजनिक रूप से इटली के विरोध समेत कई तरह के नफरती बयान दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जुल्फिकार मुस्लिमों द्वारा सरकारी टैक्स दिए जाने का भी विरोधी था। एक बयान में उसने मुस्लिमों को सरकार की ओर से लिए जा रहे टैक्स का विरोध करने को कहा था। जुल्फिकार अक्सर दावा करता था कि इटली के सारे संसाधन मुस्लिम समुदाय के भीतर ही रहने चाहिए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)