/anm-hindi/media/media_files/2024/10/20/iakJFPwBZcZUuhQEi7mG.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया। इजरायल की सेना कि माने तो इस हवाई हमले में हिजबुल्लाह के तीन बड़े लीडर एल्हाग अब्बास सलामेह, राचा अब्बास इचा और अहमद अली हसीन मारा गया है। हिजबुल्लाह के एक भूमिगत हथियार कार्यशाला को भी निशाना बनाया गया है। आईडीएफ के मुताबिक 378 दिनों से हिजबुल्लाह के हमले इजरायल पर जारी हैं। पिछले एक हफ्ते से उत्तरी इजरायल में लगातार सायरन बज रहे हैं। हिजबुल्लाह के हमलों से इजरायली नागरिक दहशत में हैं। यही वजह है कि सेना को हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले करने पड़ रहे हैं।
शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया था। हमले के बाद नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि ईरान के एजेंट इसके पीछे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि हिजबुल्लाह ने हमला करके बड़ी गलती कर दी है। उन्होंने ईरान को भी चेतावनी दी और कहा कि जो कोई भी इजराइल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Horrifying scenes unfolding in Gaza, amidst conflict, relentless Israeli strikes & an ever-worsening humanitarian crisis. I condemn the continuing attacks on civilians. Hostages must be freed, displacement of Palestinians must cease, & civilians must be protected.
— Tor Wennesland (@TWennesland) October 20, 2024
My Statement👇 pic.twitter.com/IoBoL8mVgq