/anm-hindi/media/media_files/2025/09/30/fidayin-attack-2025-09-30-22-35-53.jpg)
Attack outside police headquarters in Quetta
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉपर्स के हेडक्वार्टर के पास बड़ा फिदायीन धमाका हुआ है। जिसमें कई लोगों के करने की आशंकाएं जताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बम धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आकर अनेक लोग घायल हुए हैं। धमाके की भयावहता को देखते हुए इलाके के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। मौके पर पहुंची राहत टीमें धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया।
पाकिस्तान के क्वेटा में एक बड़ा बम धमाका हुआ जिसमें कई लोग मारे गए
— Kikki Singh (@singh_kikki) September 30, 2025
दूसरों के लिए बोया गया आतंकवाद का बीज आज इन्हीं की जान खुद ले रहा है
जब बोएगा बाबुल का पेड़ तो आम कहां से पाएगा pic.twitter.com/rq0HrMALEJ
भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ. धमाके में पैरामिलिट्री के 3 जवान समेत 10 की मौत हुई है, वहीं 33 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी सेना या बलूचिस्तान सरकार ने कोई बयान नहीं जारी किया है। इसके अलावा किसी भी बलूच विद्रोही गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)