स्कूल के अंदर घातक हथियारों का जखीरा, सेना ने किया पर्दाफाश (Video)

इस्राइली सेना का मानना है  कि हमास के आतंकवादी गाजा पट्टी में स्थित स्कूल, अस्पताल और नागरिकों के बीच छिपकर बैठे हैं। इसके वह आए दिन सबूत भी दे रहे है।

author-image
Jagganath Mondal
18 Nov 2023
New Update
wpns atck

deadly weapons inside the school

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस्राइल और हमास के बीच एक महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। इस जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस्राइली सेना का मानना है  कि हमास के आतंकवादी गाजा पट्टी में स्थित स्कूल, अस्पताल और नागरिकों के बीच छिपकर बैठे हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तरी गाजा में एक किंडरगार्टन और एक प्राथमिक स्कूल के अंदर आईडीएफ सैनिकों को आरपीजी, मोर्टार के गोले और अन्य हथियार मिले हैं। इस्राइल के सुरक्षा बलों ने आज सुबह एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें  गाजा में छोटे बच्चों के लिए बने स्कूल यानी किंडरगार्टन्स के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार के गोले रखे देखे जा सकते हैं।