/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हवाई यातायात नियंत्रकों (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स) की कमी की वजह से देशभर में उड़ानों में देरी हो रही है।
न्यूयॉर्क शहर के नेवार्क हवाई अड्डे सहित कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उड़ानें 2 से 3 घंटे तक देरी से उड़ान भर रही हैं। इसी तरह की स्थिति वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और अटलांटा जैसे शहरों में भी देखने को मिल रही है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अधिकारियों ने बताया कि शटडाउन के चलते कई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स बिना वेतन के काम कर रहे हैं, जबकि कुछ ने काम से विराम ले लिया है, जिससे कर्मचारियों की भारी कमी हो गई है।
उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को लंबे समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है और स्थिति सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)