पाकिस्तान के टॉप मिलिट्री लीडर्स और सऊदी सेना प्रमुख के बीच गुप्त बैठक

मीटिंग में दोनों देशों के बीच स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन को मज़बूत करने और डिफेंस, सिक्योरिटी और काउंटर-टेररिज्म में जॉइंट कोशिशों को बढ़ाने पर फोकस किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Secret meeting between top Pakistani military leaders and Saudi army chief

Secret meeting between top Pakistani military leaders and Saudi army chief

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सऊदी अरब के टॉप मिलिट्री कमांडर, जनरल फय्याद बिन हामेद अल-रुवाली ने सोमवार को पाकिस्तान के टॉप सिविलियन और मिलिट्री लीडर्स के साथ एक ज़रूरी मीटिंग की। मीटिंग में दोनों देशों के बीच स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन को मज़बूत करने और डिफेंस, सिक्योरिटी और काउंटर-टेररिज्म में जॉइंट कोशिशों को बढ़ाने पर फोकस किया गया।

जब जनरल फय्याद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिले, तो पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि उसका मकसद सऊदी अरब के साथ डिफेंस और सिक्योरिटी रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान जॉइंट मिलिट्री ट्रेनिंग, एक्सरसाइज और अनुभवों के लेन-देन जैसे एरिया में सहयोग को और बढ़ाने के लिए कमिटेड है।