पुतिन के दौरे पर कही बड़ी बात !

कुजनेत्सोव ने साफ किया कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों के दबाव के बावजूद भारत अपनी फॉरेन और ट्रेड पॉलिसी से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "प्रेसिडेंट पुतिन का भारत दौरा इस बात का सीधा बयान है कि भारत अपने देश के हितों के आधार पर अपने ट्रेड पार्टनर खुद चुनेगा।"

author-image
Jagganath Mondal
New Update
putin

Putin's visit made a significant statement

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को मॉस्को इंटरनेशनल लेवल पर नई दिल्ली की इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी के साफ ऐलान के तौर पर देख रहा है। रूस-चीन बिजनेस काउंसिल के प्रेसिडेंट मैक्सिम कुजनेत्सोव ने कहा कि यह दौरा बहुत ज़रूरी है।

कुजनेत्सोव ने साफ किया कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों के दबाव के बावजूद भारत अपनी फॉरेन और ट्रेड पॉलिसी से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "प्रेसिडेंट पुतिन का भारत दौरा इस बात का सीधा बयान है कि भारत अपने देश के हितों के आधार पर अपने ट्रेड पार्टनर खुद चुनेगा।"

पुतिन 4 और 5 दिसंबर को अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं। बातचीत का मुख्य फोकस डिफेंस कोऑपरेशन, तेल इंपोर्ट और 2030 तक $100 बिलियन के बाइलेटरल ट्रेड टारगेट पर होगा।