New Update
/anm-hindi/media/media_files/YwFcv1U9dxZLu56uAkmz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के छात्रों और युवाओं के आंदोलन में इस्तीफा दे दिया है। वह पहले ही देश छोड़कर भाग चुका है। मालूम हो कि आज प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम में आग लगा दी। यह घटना पड़ोसी देश में अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हुई।
VIDEO | Protesters set Bangabandhu Memorial Museum in Dhaka on fire.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
This comes in wake of the Bangladesh PM Sheikh Hasina resigning in wake of unprecedented anti-government protests in the neighbouring country. pic.twitter.com/p99I7g7ZZP