/anm-hindi/media/media_files/rSK8TFaPmTNzusSrvtrb.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर लोगों ने इस हिंसा के खिलाफ नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया।
#WATCH | The US: A large number of people gathered and protested outside the White House in Washington, DC, on 10th August, against the recent attacks on Hindus in Bangladesh. pic.twitter.com/YihvVS91bl
— ANI (@ANI) August 11, 2024
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र सापा ने कहा, "आज हम यहां बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के लिए जमा हुए हैं। हम विदेश प्रभाग और व्हाइट हाउस से आग्रह करते हैं कि वे 1971 के नरसंहार से सबक लें और यह सुनिश्चित करें कि उन गलतियों को दाहराया न जाए। हम आग्रह अल्पसंख्यकों की रक्षा हो।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)