New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/23/protest-2025-06-23-10-01-43.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद न्यूयॉर्क में लोग सड़क पर उतर आए। जानकारी के मुताबिक, लोगों ने अमेरिकी हमलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर मार्च किया। साथ ही फलस्तीनी झंडे लहराए और ईरान से हाथ हटाओ और ईरान पर युद्ध बंद करो लिखी तख्तियां पकड़कर नारेबाजी की। वहीं ईरान पर किए हमलों और इस्राइल के प्रति समर्थन को लेकर अमेरिकियों ने चिंता भी जाहिर की।
#WATCH | New York, US | Anti-war protests staged in New York City following the US strikes on Iran.
— ANI (@ANI) June 22, 2025
Major cities in the US, including New York, are on high alert following airstrikes on Iranian nuclear facilities. pic.twitter.com/gVtsTUgAw6