/anm-hindi/media/media_files/8ODkU9UXeCXdW67QDhVF.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बांग्लादेश में मौजूदा परिस्थितियों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
/anm-hindi/media/post_attachments/2dfa099e-283.jpg)
यह बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित हो रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की और बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर विदेश मंत्री से बातचीत की, हालांकि इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर 5.36 बजे पहुंची थीं और फिलहाल वहीं रुकी हुई हैं। सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही लंदन के लिए रवाना हो सकती हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)