/anm-hindi/media/media_files/UfhP5cJDsoTKhfwVOJVP.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद आज न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं।
#WATCH अमेरिका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के उस होटल में पहुंचे, जहां वे ठहरेंगे। उन्होंने भारतीय प्रवासियों और यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
(सोर्स: ANI/DD न्यूज) pic.twitter.com/G9FI7ok7op
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया और इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों और यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात भी की।
#WATCH न्यूयॉर्क, अमेरिका: प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद ओडिशा सोसाइटी के सदस्यों में से एक ने कहा, "मैं मैसाचुसेट्स से आया हूं। वे पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में थे और उन्होंने सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। हम मोदी से प्यार करते हैं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
संध्या जेना ने कहा, "मैं भुवनेश्वर से हूं।… pic.twitter.com/5xPFzoBPkn
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद ओडिशा सोसाइटी के एक सदस्य ने कहा, "मैं मैसाचुसेट्स से आया हूं। वे पिछले हफ्ते भुवनेश्वर में थे और उन्होंने सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। हम मोदी से प्यार करते हैं।"