/anm-hindi/media/media_files/2025/07/25/pm-narendra-modi-2025-07-25-19-05-59.jpg)
PM Narendra Modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज मालदीव पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग, आपसी विश्वास का प्रतीक है। आज उद्घाटित हो रहा रक्षा मंत्रालय का भवन एक विश्वसनीय और ठोस इमारत है। यह हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। हमारी साझेदारी मौसम विज्ञान के क्षेत्र में भी रहेगी। मौसम कैसा भी हो, हमारी दोस्ती हमेशा उज्ज्वल और स्पष्ट रहेगी। मालदीव की रक्षा क्षमताओं के विकास में भारत निरंतर सहयोग करेगा। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि हमारा साझा लक्ष्य है। कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में हम मिलकर क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को मजबूत करेंगे। जलवायु परिवर्तन हम दोनों के लिए एक चुनौती है। हमने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र में भारत मालदीव के साथ अपने अनुभव साझा करेगा।
#WATCH | Malé, Maldives: PM Narendra Modi says, "In the sector of defence and security, mutual cooperation is the symbol of mutual trust. The building of Defence Ministry, which is being inaugurated today, is a trusted, concrete building. It is a symbol of our strong partnership.… pic.twitter.com/KObVWxFAF0
— ANI (@ANI) July 25, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)