/anm-hindi/media/media_files/2025/07/25/modi-meet-starmer-2025-07-25-11-53-38.jpg)
modi meet starmer
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा भारत और यूके के बीच के रिश्तों के नए और ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत का साक्ष्य रहा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने चाय पर चर्चा के साथ-साथ मुक्त व्यापार समझौता और आतंकवाद को लेकर बातचीत की। सबसे पहले पीएम मोदी और स्टार्मर के बीच हुए चाय पर चर्चा की बात करें तो चेकर्स कंट्री हाउस में दोनों नेताओं की हुई मुलाकात को पीएम मोदी ने मजेदार अंदाज में चाय पर चर्चा बताया। साथ ही कहा कि इससे भारत और यूके के रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं।
असम की चाय पे Global चर्चे ☕
— Kaushik Rai (@iKaushikRai) July 25, 2025
HPM Shri Narendra Modi ji and UK PM Mr. Keir Starmer — a moment steeped in diplomacy, mutual respect, and a shared love for India’s finest brew. pic.twitter.com/NyhMYqfekR
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)