/anm-hindi/media/media_files/2025/07/03/pm-modi-2025-07-03-11-45-33.jpg)
pm modi
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 2 दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। महामा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। मोदी को एयरपोर्ट पर 21 तोपों की सलामी दी गई। इतना ही नहीं दोनों देशों के नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर आभार प्रकट किया।
घाना में मोदी का स्वागत करने के लिए सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि जनता भी उत्सुक दिखी। चारों तरफ ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी। जनता की तरफ से भारत के पीएम को कई उपहार भी दिए गए। नन्हें-नन्हें बच्चे ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ भजन गाकर मोदी के प्रति अपने को सम्मान प्रकट को कर रहे थे।
Exceptional welcome in Accra, Ghana. Here are the highlights…@JDMahamapic.twitter.com/T1xPmKLGrm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025