New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/05/sU5LV67eJ29xjx9MNPBs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। कोलंबो के स्वतंत्रता चौक पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्हें तोपों की सलामी दी गई। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की 2019 के बाद यह पहली श्रीलंका यात्रा है। इससे पहले वे 2015 और 2019 में श्रीलंका का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत-श्रीलंका के संबंधों में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद है।
#WATCH | PM Narendra Modi received a ceremonial Guard of Honour in Colombo at the Independence Square.
— ANI (@ANI) April 5, 2025
PM Modi is on a three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday after he attended the BIMSTEC Summit in Bangkok.
(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/GZaBnwhQ1l